जब येशु तेरे साथ है
वो बात ही क्या जिसमे तेरी बात ना हो
उस जीवन का अर्थ ही क्या जिसमे तेरा साथ न हो
ज़िन्दगी एक जशन है
जब येशु तेरे साथ है
येशू सा नहीं कोई और है
नाम उसका गूंजे चारो ओर है
बाँधी है तेरे मेरे साथ रे
प्यार की उसने एक डोर है
ज़िन्दगी एक जशन है
जब येशु तेरे साथ है
ज़ुबाँ पे उसका ज़िक्र हो
है येशू संग तो क्यों फ़िक्र हो
खुशियाँ बरसेगी तू देख
बस थोड़ा तो सब्र हो
ज़िन्दगी एक जशन है
जब येशु तेरे साथ है
येशू सा नहीं कोई और है
नाम उसका गूंजे चारो ओर है
बाँधी है तेरे मेरे साथ रे
प्यार की उसने एक डोर है
ज़िन्दगी एक जशन है
जब येशु तेरे साथ है
Music Video of Jab Yeshu Tere Saath Hai
Song : Jab Yeshu Tere Saath Hai
Christian Songs Lyrics in Hindi
Lyrics : Composer, and Singer – Prakash Prabhakar
Production : Prakash Prabhakar and Team