तेरा बना लिया
मै तो ज़मी की धूल का एक ज़र्रा था
तुने मुझे तेरी आँखों का ( २ )
तारा बना लिया ( २ )
बेजां सा एक पत्थर था मै
और कोई ना मेरा था
तुने मुझे अपनाकर प्रभू ( २ )
तेरा बना लिया ( २ )
कौन है तुझ्सा कोई नही
तेरे सिवा मेरा कोई नही
मेरे मसीह
येशु मसीह
गुनाहों की दलदल मे था पड़ा मैं
था सच मुझसे ओझल था झूठा बड़ा मैं
तूने मुझको पुकारा मेरा नाम लेकर
मुझको अपना बनाया मेरे पाप धोकर
बेरंग से जीवन को मेरे ( २ )
तुने प्यारा बना दिया ( २ )
कौन है तुझ्सा कोई नही
तेरे सिवा मेरा कोई नही
मेरे मसीह
येशु मसीह
Music Video of Tera Bana Liya Lyrics
Song : Tera Bana Liya
Jesus Hindi Songs Lyrics
Lyrics : Composer, and Singer – Prakash Prabhakar
Production : Prakash Prabhakar and Team