गुनगुनाऊं तुझे
तेरे प्यार से, प्रभू भर दे मुझे,
बस यही एक मेरी ख़्वाहिश है
जब मै आओ प्रभू तेरे सामने
जब मै आओ प्रभू तेरे सामने
अपने सीने से, लगा लेना मुझे’
बस यही एक मेरी ख़्वाहिश है
ख़्वाहिश है
के गुनगुनाऊं तुझे,
उम्रभर युही मै,
तू मेरे पास हो,
न चाहु कुछ और मै.
मेहसूस हो तु मुझे, मेरे आस पास ही.
तेरे वचनो की लौ से रोशन हो, मेरी रूह मेरी सांस भी.
पल पल मेरे, जीवन का, तेरी मर्ज़ी से गुजरे प्रभू.
तू रखना मुझे, गुनाहो से दूर, हरदम हे मेरे प्रभू.
बस यही एक मेरी ख़्वाहिश है,
ख़्वाहिश है,
के गुनगुनाऊं तुझे,
उम्रभर युही मै,
तू मेरे पास हो,
न चाहु कुछ और मै.
Music Video of Gungunau Tujhe
Song – Gungunau Tujhe
Jesus New Song
Lyrics, Composer, and Singer – Prakash Prabhakar