हम है चुने हुए लोग
हम हैं चुने हुए लोग राज-पदधारी
याजकों का समाज पवित्र लोग
परमेश्वर की खास प्रजा है हम
आशीष पाए हुए लोग अनुग्रह पाए हुए
क्षमा पाए हुए योग्य बनाए गए
पवित्र लोगों के साथ मिरास मिली हमें
यीशु पाए हुए लोग शान्ति पाए हुए
दया पाए हुए लहू से छुड़ाए गए
परमेश्वर के सन्तान बनाया हमें
हम हैं चुने हुए लोग राज-पदधारी
याजकों का समाज पवित्र लोग