टुटा हुआ मन
टुटा हुआ मन पीसा हुआ
ह्रदय खुदा को चाहने योग्य है{२}
वो टूटे हुए दिल को ,
तुच्छ नही जानता
तेरे आंसू को लेकर
कुप्पी में संभालता
मेरे टूटे दिल जोड़ने
खुदा सूली पर टूट गया
मुझ पर अपनी बरकत लुटाने
खुद सूली पर लूट गया {२}
वो टूटे हुए दिल को ,………!
टुटा हुआ मन पीसा हुआ ह्रदय………….{2}
पास होकर भी कोई अपना
टूटे दिल का दर्द माँ जाने
असमान पे होकर भी खुदा
वो टूटे हुए दिल को ……….!
टुटा हुआ मन पीसा हुआ ह………………{2}