Kya Phool Chadhau Main Prabhu Ke Charano Me Lyrics in Hindi
क्या फूल चढ़ाऊँ मैं ,
प्रभु के चरणों में ,
कहाँ कैसे क्या उपहार दूँ
मैं समझ ना पाऊं । (2)
मुझे बता दे प्यारे प्रभु ,
क्या पसंद है मेरे प्रभु ।
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए ,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए।
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए ,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए।
मेरा यह जीवन तुझको समर्पण ,
करती हूँ मैं प्रभु तेरे लिए। (2)
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए ,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए। (2)
रोटी अदाखरस, प्रभु को अर्पण ,
ग्रहण कर ले , पावन बना दे। (2)
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए ,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए। (2)
थाली में फल फूल , लाये है हम ,
प्रभु के चरणों में । (2)
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए ,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए। (2)
क्या फूल चढ़ाऊँ मैं ……
Music Video of Kya Phool Chadhau Main Prabhu Ke Charano Me
क्या फूल चढ़ाऊँ मैं | KYA PHOOL CHADHAU MAIN PRABHU KE CHARANO ME | OFFICIAL RELIGIOUS VIDEO SONG
Hindi Christian Songs