Aur geharai se bat kar Lyrics in Hindi
और गहराई से बात कर ,
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर। (2)
सर्व श्रेश्ठता से सर्व सामर्थ से (2)
और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
हिरनी जैसी प्यासी जल के लिए ,
प्यासा हूँ मै यीशु तेरे लिए।। (2)
वो जीवन का जल दे मुझको ,
जीवन मेरा यीशु तेरे लिए। (2)
सर्व श्रेश्ठता से सर्व सामर्थ से (2)
और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
बिगड़ा हुआ एक बर्तन हूँ मैं ,
आत्मा से तू बना दे नया। (2)
तू है कुम्हार तेरे हातों में, मैं ,
आदर का पात्र बना दे मुझे। (2)
सर्व श्रेश्ठता से सर्व सामर्थ से (2)
और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
Music Video of Aur geharai se bat kar
और गहराई से | Aur geharai se bat kar
New Masih Geet
Persis John
Reji Narayanan
Hindi Christian Songs