यादों में येसु
यादों मेंआया
एक नाज़री का चेहरा
जो कुर्बा हुआ मेरे लिए
सारी दुनिया का पाप मिटाने
येसु तूने बनाया
तूने है पाला
तूने परी पोषित किया
मुझे अपना वरदान दिया
माँ की कोख में
अपने रूप में
तूने बनाया मुझे, की
मेंअपनाऊं तुझे
येसु तूने पुकारा
तूने सिखाया
तूने अभिषेक किया
मुझे अपनी आत्मा दिया
दुनिया की मोह में
में डूब गया था
तेरा बलिदान भूलके
ना छोड़ा मेरा हाथ तूने
येसु, तूनेअपनाया
तूने है बदला
तूने संभाला मुझे
छाया में रखना सदा
Music Video of Yaadon Me Yeshu
SONG : YAADON ME YESHU
Jesus Songs
SINGER : VIKAS PAL & SISTER SHOBHA
LYRICS : STORY DIRECTION BINOJ ANTONY