शालोम लिरिक्स इन हिंदी

शालोम

बड़े आनंद का सुसमाचार, हम सब के लिए है
उद्धारकर्ता यीशु मसीह, दुनिया में आया है

वो ही मसीहा है, यीशु मसीहा है

शांतिदाता यीशु जन्मा है
मुक्तिदाता यीशु जन्मा है

स्वर्ग का परमेश्वर, मानव रूप लेकर
दुनिया में आया है, हमें पाप से बचाने को

वो जग का तारणहार, सनातन प्रभु है
प्रेम और सच्चाई से, सदा राज वो करता है

दुःख में रहने वाले अब आनंद पाएंगे
अन्धेरे में रहने वाले अब ज्योति पाएंगे

बोझ से दबे हुए लोग, अब विश्राम पाएंगे
निराशा में डूबे हुए, अब आशा पाएंगे

Shalom Lyrics Song Download Notepad

Lyrics: Neelkanth Digal
Sung by: Neelkanth Digal & Sangeeta Awale
Music, Mixing & Mastering: Shalom Naik
Audio recorded at Eternity Studios by Vinod Vasave

Music Shalom Christmas New Song 2021