सच्चाई के मार्ग में प्रेम के झण्डे के साथ
सच्चाई के मार्ग में , प्रेम के झण्डे के साथ
साक्षियों के झुण्ड हम आगे बढ़ें ।
- सत्य प्रभु यीशु के शूरवीरों हम ,
एक आत्मा से सामर्थ्य धारण करें
शुद्ध होके हम , शक्तिमान भी ,
दुष्ट शत्रु शैतान साथ युद्ध हम करें ।
- आत्मिक हथियार हम धारण करें ,
सत्य से कमर हम अपनी बांध ले
विश्वास की ढाल , धर्म की झिलम ,
उद्धार का टोप पहिन के तैयारी करें ।
- अब हमारे सामने बहुत बुराई है ,
हम भलाई से जय पाना चाहिए
पाप साथ हमें युद्ध करना है
प्राण देने तक हम सब सामना करें ।