मेरा प्रभु मेरे पास है – Lyrics Song

मेरा प्रभु मेरे साथ हैं
मुझको कुछ भी डर नहीं
मेरा प्रभु मेरे पास हैं
मुझको कुछ भी भय नहीं

चलता है मेरे साथ वही
दिखता है मुझको राह वही
चलता है मेरे साथ वही
दिखता है मुझको राह वही
राहें मेरे वहीं है
सफ़र भी मेरा वही है
राहें मेरे वहीं है
सफ़र भी मेरा वही है
मेरा प्रभु मेरे साथ हैं
मुझको कुछ भी डर नहीं
मेरा प्रभु मेरे पास हैं
मुझको कुछ भी भय नहीं

आहट उनकी मेरी श्रुति
जीवन उनका मेरी ज्योति
आहट उनकी मेरी श्रुति
जीवन उनका मेरी ज्योति
आशा मेरी वहीं है
विश्वास मेरा वहीं है
आशा मेरी वहीं है
विश्वास मेरा वहीं है
मेरा प्रभु मेरे साथ हैं
मुझको कुछ भी डर नहीं
मेरा प्रभु मेरे पास हैं
मुझको कुछ भी भय नहीं

गीतों का मेरा झरना वहीं है
फूलों का मेरा पलना वहीं है
गीतों का मेरा झरना वहीं है
फूलों का मेरा पलना वहीं है
भक्ति मेरी वहीं है
मुक्ति मेरी वहीं है
भक्ति मेरी वहीं है
मुक्ति मेरी वहीं है
मेरा प्रभु मेरे साथ हैं
मुझको कुछ भी डर नहीं
मेरा प्रभु मेरे पास हैं
मुझको कुछ भी भय नहीं
मुझको कुछ भी डर नहीं
मुझको कुछ भी भय नहीं
मुझको कुछ भी डर नहीं

मेरा प्रभु मेरे पास है – Song

https://youtu.be/E42M0TG-8-0