हम करें तेरी वंदना – Lyrics Song
हम करें तेरी वंदना
मन से तुझे देखेंगे हम, पूजेगे हम यू ही सदा
हम करें तेरी वंदना
तूने हमें भोजन दिया, तेरी दया तेरी दया
तूने हमें जीवन दिया, कुछ भी नहीं हमसे लिया
हर दिन करें नमन, तेरे सम्मान में
हम करें तेरी वंदना
मन से तुझे देखेंगे हम, पूजेगे हम यू ही सदा
हम करें तेरी वंदना
हम सब करें मिल के दुआ तेरे रहे तेरे लिए
तेरी शरण तेरे चरण सबसे बड़े मेरे लिए
दर्शन करें तेरे, तेरे वरदान से
हम करें तेरी वंदना
मन से तुझे देखेंगे हम, पूजेगे हम यू ही सदा
हम करें तेरी वंदना
Hum Karein Teri Vandana