धन्यवाद के फूल चढ़ाऊँ – Lyrics Song
तेरे घर में हे प्रभु जी
गीतों के मैं दीप जलाऊँ
धन्यवाद के फूल चढ़ाऊँ
तेरे घर में हे प्रभु जी
गीतों के मैं दीप जलाऊँ
धन्यवाद के फूल चढ़ाऊँ
मन के भावों में
भावों के सरगम में
तेरा ही वो गीत हो
मन के भावों में
भावों के सरगम में
तेरा ही वो गीत हो
गीतों की लहरी में
लहरी की लोरी में
तेरी वफ़ा की प्रीत हो
गीतों की लहरी में
लहरी की लोरी में
तेरी वफ़ा की प्रीत हो
तेरे घर में हे प्रभु जी
गीतों के मैं दीप जलाऊँ
धन्यवाद के फूल चढ़ाऊँ
परम पिता-प्रभु येसु मेरे
पावन आत्मा मीत मेरे
परम पिता-प्रभु येसु मेरे
पावन आत्मा मीत मेरे
तेरी ही पूजा, तेरी ही वंदना
जीवन मेरा, तेरी आराधना
तेरे घर में हे प्रभु जी
गीतों के मैं दीप जलाऊँ
धन्यवाद के फूल चढ़ाऊँ
तेरे घर में हे प्रभु जी
गीतों के मैं दीप जलाऊँ
धन्यवाद के फूल चढ़ाऊँ
धन्यवाद के फूल चढ़ाऊँ
Dhanyawad Ke Phool Chadhau – Tere Ghar Mein