Aur Gehrai Se Baat Kar Lyrics in Hindi
और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
सर्वश्रेष्ट्ता से, सर्व-सामर्थ से – 2
और गहराई से बात कर
मुझसे और पवित्र आत्मा में बात कर
हिरनी जैसी प्यासी जल के लिए
प्यासा हूँ मै यीशु तेरे लिए (2)
वो जीवन का जल दे मुझको
जीवन मेरा यीशु तेरे लिए (2)
बिगड़ा हुआ एक बर्तन हूँ मैं
आत्मा से तू बना दे नया (2)
तू है कुम्हार, तेरे हाथों में मैं
आदर का पात्र बना दे मुझे (2)
Aur Gehrai Se Baat Kar Lyrics in Hindi
Aur Gehrai Se Baat Kar (New Hindi Prayer Song) | Persis John